टोटके
धन लाभ के टोटके
नित्य प्रातः काल भगवती लक्ष्मी को लाल पुष्प अर्पित करके दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएँ. धन लाभ होगा.
- पीपल के एक पत्ते पर 'राम' लिखकर तथा उस पर कोई मिठाई रख कर हनुमान मंदिर मे चढ़ाए धन लाभ होगा.
- अचानक धन प्राप्ति के लिए . मनोकामना कहते हुए बरगद की जटा मे गाँठ लगा दें. जब धन लाभ हो जाए तो उसे खोल दें.
- प्रत्येक अमावस्या को पूरे घर की सफाई करके घर के मंदिर मे धूप दीप दिखाने से भी धन का आगमन् होता है.
- झाड़ू ऐसी जगह रखें कि किसी को दिखाई न दे. धन लाभ होगा.
- यदि वाद-विवाद एवम दुर्घटना के कारण धन का अपव्यय हो तो चमकीले लाल वस्त्र, लाल मसूर का उपयोग न करें.
- प्रतिदिन श्री सूक्त का पाठ करें धन की कमी ही नही होगी.
होली पर धन लाभ के टोटके
होली की रात मे चंद्रमा उगने के बाद छत पर जाए. चंद्रमा को दीपक दिखाकर,धूपबत्ती,अगरबत्ती, सफेद प्रसाद और साबूदाने की खीर का भोग
लगाये. और अपने घर मे सुख-संपत्ति,शान्ति,स्थायी आर्थिक संपन्नता का चंद्रदेव से अनुरोध करे थोड़े दिनो मे आपको अंतर महसूस होगा.
आपको यदि लगातार व्यवसाय मे हानि हो रही . तो होली जलने की शाम को अपने मुख्यद्वार चौखट पर दोमुखी आटे का दीपक बनाकर थोड़ा
गुलाल डाल कर दीपक जलाकर रख दें और मन ही मन अपनी संपन्नता का निवेदन करे. दीपक ठंडा होने पर जलती होली पर रख आना
चाहिए.
होली की रात मे अपने घर मे पूजा स्थान पर लाल कपड़ा बिछाकर उस पर नागकेसर डाल कर उस पर अभिमंत्रित श्री यंत्र स्थापित करे श्री यंत्र
को लाल गुलाल से तिलक करे घी का दीपक जलाकर धूप दिखाकर भोग लगाये. आसन पर बैठ कर कमल गट्टा की माला से तीन माला श्रीं
श्रियये नमोस्तुते का जाप करे. अगले दिन लाल वस्त्र को श्री यंत्र नागकेसर के साथ उठाकर बाँध कर अपने धन रखने के स्थान पर रख दे और
चमत्कार
देखे.
अगर कोई आपका धन नही लौटा रहा है तो ११ अभिमंत्रित गोमती चक्र लेकर धन वापसी का निवेदन करते हुए होली की ११ परिक्रमा करे . हर
परिक्रमा पर धन वापसी का निवेदन करे . इसके बाद किसी सुनसान स्थान पर भोजपत्र पर उसका नाम धन वापसी के लिये लिखकर गोमती
चक्र को भोजपत्र मे लपेट कर एक हाथ गड्ढा खोद कर उसमे दबा दें.